कोरोना वायरस ने दुनियाभर में बड़ी तबाही मचाई है। 30 हजार से अधिक लोगों की जान लेने के बाद सब इस महामारी ने भारत में भी तेजी से फैलना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से रविवार को संक्रमितों की संख्या हजार के पार हो गई।
इसे रोकने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी पूरे दमखम के साथ लगी हुई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव सिंह पर सवाल उठने लगे हैं। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच और लगातार हो रहे विरोध के बाद वे लंबे ब्रेक के बाद रायपुर लौटे। लेकिन लौटने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया।
दरअसल, कोरोना वायरस के छ्त्तीसगढ़ में पैर पसारते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव पहले तो बीमार रिश्तेदार का हवाला देकर मुंबई चले गए। इसके बाद लॉकडाउन के बहाने हफ्तेभर तक मुंबई में जमे रहे।
जब राज्य की जनता ने महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्री की खोजबीन की और सवाल पूछने शुरू किए तो दबाव बढ़ता देख टीएस देव आनन फानन में रायपुर पहुंचे। लेकिन हद तो तब हो गई जब जनता की सुध लेने के बजाय मंत्री जी गाइडलाइन का हवाला देकर क्वारनटाइन हो गए।
हालांकि उन्होंने आते ही सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से राज्य में चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों की मानें तो इस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि राज्य में कोरोना से जुड़े मामले बढ़कर सात हो गए हैं।