16 लाख ग्रामीण, चार लाख शहरी कनेक्शनधारकों ने बंद रखी बिजली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए बिजली बंद करने के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश की बिजली परियोजनाओं में 15 मिनट तक उत्पादन कम किया गया। इस दौरान प्रदेश के 16 लाख ग्रामीण और चार लाख शहरी कनेक्शन धारकों ने बिजली बंद रखी।


हिमाचल में रविवार रात को करीब 150 मेगावॉट बिजली की बचत की गई। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया ग्रिड को मजबूत बनाए रखने के लिए 8:57 मिनट पर कुछ बिजली परियोजनाओं में उत्पादन की रफ्तार को कम किया गया।

इसके 10 मिनट बाद उत्पादन को सामान्य करते हुए 9:11 तक सभी परियोजनाएं सामान्य तौर पर उत्पादन करने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 9 मिनट तक रोशनी के उपकरण बंद करने के चलते किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने विद्युत उत्पादन को कम करने के बाद सामान्य किया।