कालका-शिमला ट्रैक: 15 से 20 अप्रैल तक शिवालिक एक्सप्रेस एडवांस बुक

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से कालका से शिमला आने वाली ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग जोरों पर चल रही है। रेलवे मोबाइल ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के अनुसार 15 से 20 अप्रैल तक के लिए शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस 52451 ऑनलाइन एडवांस बुक हो चुकी है।


कालका से शिमला आने वाली कालका शिमला पैसेंजर 52457 फर्स्ट क्लास 16, 17, 18 और 19 अप्रैल के लिए बुक है। 20 अप्रैल के लिए इस गाड़ी में सीटें उपलब्ध हैं। जबकि 21 अप्रैल को गाड़ी फिर से बुक है। कालका शिमला एक्सप्रेस 52453 फर्स्ट क्लास में 16, 17, 19,  20 और 21 अप्रैल के लिए सीटें उपलब्ध हैं जबकि 18 अप्रैल के लिए गाड़ी एडवांस ऑनलाइन बुक हो चुकी है। इसी गाड़ी में सेकंड क्लास की सभी सीटें 16, 17 और 18 अप्रैल के लिए एडवांस बुक हो चुकी हैं। 19 अप्रैल के लिए सीट उपलब्ध है 20 अप्रैल के लिए भी सभी सीटें आरक्षित हैं। हालांकि इन गाड़ियों की काउंटर से हुई एडवांस बुकिंग रद्द भी हो सकती है।

कालका से शिमला आने वाली विस्टाडोम हिम दर्शन एक्सप्रेस और हिमालयन क्वीन गाड़ी में सीटें उपलब्ध हैं। विस्टाडोम हिम दर्शन एक्सप्रेस शीशे की छत वाली लग्जरी ट्रेन है लेकिन इस गाड़ी के लिए बुकिंग ने अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ी है।

शिमला से कालका जाने वाली अधिकतर गाड़ियां खाली
शिमला से कालका रवाना होने वाली अधिकतर गाड़ियों में सीटें उपलब्ध हैं। हिमालयन क्वीन, हिम दर्शन विस्ताडोम एक्सप्रेस, शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस और शिमला कालका एक्सप्रेस में 15 से 20 अप्रैल तक के लिए सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि शिमला कालका पैसेंजर गाड़ी में 15, 16 और 17 अप्रैल के लिए सभी सीटें ऑनलाइन एडवांस फुल हो गई हैं।